T20 वर्ल्ड कप: भारत ने आयरलैंड को रौंदकर किया आगाज, रोहित शर्मा ने खेली रिकॉर्डतोड़ पारी

T20 वर्ल्ड कप: भारत ने आयरलैंड को रौंदकर किया आगाज, रोहित शर्मा ने खेली रिकॉर्डतोड़ पारी

डेली न्यूज़ मिरर

न्यूयॉर्क| 5 जून 2024| अनामिका राय

अमेरिका में चल रहे टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में भारत ने आयरलैंड को 8 विकेट से हराकर टूर्नामेंट का आगाज किया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। किसको भारतीय गेंदबाजों ने बखूबी सही साबित करते हुए आयरलैंड की पूरी टीम को 16 ओवरों में मात्र 96 रनों पर रोककर साबित किया। भारत की ओर से उप कप्तान हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट लिए। वहीं जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट अपने नाम किया। 

जवाब में भारत ने शुरुआत में ही विराट कोहली का विकेट गिरने के बाद कप्तान रोहित शर्मा के 52 रन और ऋषभ पंत के नाबाद 36 रनों के बदौलत मात्र 13वें ओवर में 97 रन बनाकर टूर्नामेंट का आगाज शानदार तरीके से किया। विराट कोहली 1 जबकि सूर्य कुमार यादव 2 रन बनाकर आउट हुए। मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जसप्रीत बुमराह को दिया गया जिन्होंने 3 ओवर में 6 रन देकर 2 कीमती विकेट अपने नाम किया। इस जीत के बाद रोहित शर्मा धोनी को पीछे छोड़ते हुए भारत के सबसे सफल टी 20 कप्तान बन गए हैं। रोहित 52 रनों की शानदार पारी खेल रिटायर हर्ट हुए।