मां विंध्यवासिनी कॉरिडोर बनकर तैयार, इस नवरात्रि में श्रद्धालुओं को मिलेगी खास सुविधा | DM ने मंदिर परिसर का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिया निर्देश

मां विंध्यवासिनी कॉरिडोर बनकर तैयार, इस नवरात्रि में श्रद्धालुओं को मिलेगी खास सुविधा | DM ने मंदिर परिसर का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिया निर्देश

डेली न्यूज़ | mirror

मिर्जापुर | मंगलवार, 3 अप्रैल 2024 | अजय कुमार पाल

जिले में स्थित शक्तिपीठ मां विंध्यवासिनी देवी धाम में लंबे समय से चल रहे CM योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट का कार्य लगभग पूरा हो गया है। इस महीने के 9 अप्रैल से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्रि में हर वर्ष की भांति लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। जिसके लिए प्रशासन ने कमर कसना शुरू कर दिया है, उसी क्रम में आज जनपद की DM प्रियंका निरंजन ने कॉरिडोर का निरीक्षण किया और उन्होंने संबंधित अधिकारियों को नवरात्रि शुरू होने से पहले कुछ जरूरी कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया। DM ने निर्देशित करते हुए कहा कि पुरानी VIP प्रवेश द्वार प्लाजा पर रेलिंग लगाने के साथ सभी जरूरी जगहों पर तत्काल CCTV कैमरा लगाया जाय। उन्होंने कॉरिडोर के दूसरे तल पर मुंडन कक्ष, और कंट्रोल रूम बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

आइए जानते हैं कि इस चैत्र नवरात्रि में भक्तों को क्या क्या खास सुविधा मिलने वाली है:

  •  मंदिर में आए श्रद्धालुओं के लिए प्राथमिक उपचार की व्यवस्था रहेगी जिसके लिए कॉरिडोर के सीढ़ियों के पास मेडिकल कैंप लगेंगे।
  • मंदिर में आने वाले भक्तों के लिए जगह जगह जूते चप्पल रखने के लिए शू डिपोजिट बनाया जा रहा है।
  • कॉरिडोर और छत की सफाई के लिए स्वचालित मशीन लगेंगे।
  • कॉरिडोर में लगे लिफ्ट को शीघ्र चालू करने का निर्देश दिया गया है।
  • हवन कुंड के ऊपर पुरोहितों के लिए पाठ करने की व्यवस्था व वीआईपी विश्राम स्थल की सुविधा।
  • पक्काघाट गेट के ऊपर मुंडन कक्ष की व्यवस्था।
  • जगह-जगह पर पेयजल की व्यवस्था।

DM मिर्जापुर ने कहा अतिक्रमण करने वालों पर कठोर कार्यवाही की जायेगी, जिसके लिए उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा अगर कोई अतिक्रमण करता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। साथ ही सभी दुकानदारों को ढाई फीट की एक रंग की बैनर लगाने का आदेश दिया, जिससे कॉरिडोर की भव्यता और बढ़े।