Mirzapur: जिलाधिकारी ने वेंडिंग जोन का किया निरीक्षण, दुकानदारों को दिए निर्देश
Daily News Mirror
मिर्जापुर| 12 दिसम्बर 2024| कृष्णा तिवारी
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने गुरुवार को आयुक्त कार्यालय के सामने से पथरहिया मोड़ तक नगर पालिका द्वारा बनाए गए वेंडिंग जोन व टेम्पो स्टैण्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सड़को के किनारे दुकानदारो के द्वारा अतिक्रमण कर दुकान लगाने वाले दुकानदारो को वेंडिंग जोन में तत्काल स्थल आवंटन करने का निदेश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को दिया।
जिलाधिकारी ने दुकानदारों को निर्देश दिया कि वे अपनी दुकानों को आवंटित वेंडिंग जोन की दुकान पर लगाएं। उन्होंने कहा कि यदि दुकानदार ऐसा नहीं करते हैं, तो अतिक्रमण हटाओं अभियान के तहत कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी के निर्देश पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर द्वारा तत्काल एक-एक दुकान का नाम नोट करते हुए दुकानों को आवंटित किया गया तथा उक्त दुकानों को अपने स्टाफ के द्वारा आवंटित उनके स्थल पर लगवाने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि तिराहे से ओवरब्रिज के नीचे रेलवे क्रासिंग के नीचे भी सब्जी व फल विक्रेताओं के लिए भी वेंडिंग जोन बनाने का निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को दिया गया है। मौके पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर गोवा लाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
What's Your Reaction?