मिर्जापुर: मझवां विधानसभा में मतगणना की तैयारियां हुई पूरी, जानें प्रशासन की खास तैयारियां
कल होगा फैसला कि कौन बनेगा मझवां का प्रतिनिधि
Daily News Mirror
मिर्जापुर| 22 नवंबर 2024| आशीष तिवारी
मझवा विधानसभा में मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने मतगणना स्थल का जायजा लिया है। मतगणना राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में सुबह 8 बजे से शुरू होगी और कड़ी सुरक्षा के बीच सीसीटीवी की निगरानी में होगी। मतगणना के लिए 14 टेबल लगाए जाएंगे और 32 राउंड में मतगणना कराई जाएगी। बिना अधिकृत पास का कोई मतगणना परिसर में नहीं कर पाएगा प्रवेश। 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 23 नवंबर को होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा-163 लागू की गई है। शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से मतगणना कराने के लिए भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी। पर्याप्त संख्या में सीसी कैमरे भी लगाए जाएंगे। मतगणना कक्ष में प्रत्येक टेबल पर प्रत्याशी एक-एक मतगणना एजेंट रख सकेंगे। मतगणना समाप्ति के बाद विजयी प्रत्याशी द्वारा किसी भी प्रकार का विजय जुलूस नहीं निकाला जाएगा।
इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं होने दी जाएगी। सभी मतगणना एजेंटों और प्रत्याशियों को मतगणना के नियमों का पालन करना होगा।
What's Your Reaction?