UPSC ने पूजा खेडकर पर लिया बड़ा एक्शन, अफसरी छीनी और अब भविष्य में भी नहीं बन पाएंगी IAS-IPS

UPSC ने पूजा खेडकर पर लिया बड़ा एक्शन, अफसरी छीनी और अब भविष्य में भी नहीं बन पाएंगी IAS-IPS
पूजा खेडकर

Daily News Mirror

नई दिल्ली| 31 जुलाई 2024| विवेक उपाध्याय

पूजा खेडकर मामले में UPSC ने बड़ा एक्शन लिया है। पूजा के तमाम दस्तावेजों की जांच के आधार पर UPSC ने खेड़कर को CSE-2022 नियमों के उल्लंघन करने का दोषी पाया है। फिलहाल वे प्रोबेशन पर चल रही थी, पर अब उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है। साथ ही खेडकर को भविष्य में यूपीएससी के द्वारा आयोजित किसी भी परीक्षा से हमेशा के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है।

UPSC ने पहले ही पूजा खेडकर को कारण बताओ नोटिस भेजते हुए पूछा था कि आखिर उनकी उम्मीदवारी क्यों न रद्द की जाय। इस मामले में UPSC ने खेडकर पर एफआईआर भी दर्ज करवाया था।