हलिया, मिर्जापुर| हर्षवर्धन सिंह ने नीट परीक्षा में सफलता से क्षेत्र का नाम किया रोशन
Daily News Mirror
मिर्जापुर| 03 अक्टूबर 2024| 02:02 PM| आशीष तिवारी
हलिया, मिर्जापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के अहूगी कलां निवासी कल्लन सिंह के बेटे हर्षवर्धन सिंह ने नीट की परीक्षा पास करके अपने गांव और परिवार का नाम रोशन किया है। हर्षवर्धन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अंबिका देवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पवांरी कलां में प्राप्त की और लायन्स पब्लिक स्कूल मिर्जापुर से 11वीं और 12वीं की शिक्षा पूरी की।
हर्षवर्धन ने नीट परीक्षा की तैयारी के लिए एक वर्ष तक कोचिंग की। उनके पिता कल्लन सिंह ने बताया कि हर्षवर्धन पढ़ने में बहुत मेधावी है और उनकी सफलता से परिवार और क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है।
हर्षवर्धन का चयन ऑटोनामस मेडिकल कॉलेज लखीमपुर खीरी में हुआ है। उनकी सफलता ने उनके परिवार और गांव के लोगों को गर्व से भर दिया है।
What's Your Reaction?