देश के तीन प्रतिष्ठित हस्तियों को 'भारत रत्न' देने की घोषणा के बाद बसपा सुप्रीमो ने कर दी बड़ी मांग!

कांशीराम जी को भी भारत रत्न सम्मान मिलना चाहिए: मायावती,बसपा सुप्रीमो

 0
देश के तीन प्रतिष्ठित हस्तियों को 'भारत रत्न' देने की घोषणा के बाद बसपा सुप्रीमो ने कर दी बड़ी मांग!
मायावती (फाइल फोटो)

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (9 फरवरी 2024)

शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव एवं प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक और हरित क्रांति के जनक एमएस स्वामीनाथन को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' प्रदान करने की घोषणा हुई। घोषणा के बाद सभी राजनेता पीएम की काफी तारीफ कर रहे हैं और उन्हें धन्यवाद दे रहे हैं।

बसपा सुप्रीमो ने कर दी बड़ी मांग

वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "एक्स" पर ट्वीट करते हुए कहा है कि "वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा जिन भी हस्तियों को भारतरत्न से सम्मानित किया गया हैै उसका स्वागत है, लेकिन इस मामले में ख़ासकर दलित हस्तियों का तिरस्कार एवं उपेक्षा करना कतई उचित नहीं। सरकार इस ओर भी जरूर ध्यान दे।"

एक अन्य ट्वीट में बहन जी ने कहा कि "बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर को लम्बे इंतजार के बाद श्री वी पी सिंह जी की सरकार द्वारा भारतरत्न की उपाधि से सम्मानित किया गया। उसके बाद दलित व उपेक्षितों के मसीहा मान्यवर श्री कांशीराम जी का इनके हितों में किया गया संघर्ष कोई कम नहीं। उन्हें भी भारतरत्न से सम्मानित किया जाए।"

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow