कोरांव में तहसील दिवस: भाकियू ने गौशालाओं की अव्यवस्था पर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
बढ़वारी कला गौशाला में गायों की मौत पर कार्यवाही की मांग
Daily News Mirror
प्रयागराज | 5 अक्टूबर 2024| दुर्गा प्रसाद मिश्रा
कोरांव में आयोजित तहसील दिवस में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने गौशालाओं की अव्यवस्था और बढ़वारी कलां गौशाले में गायों की मौत पर कार्रवाई की मांग की। एसडीएम आकांक्षा सिंह को ज्ञापन सौंपकर भाकियू ने विभिन्न मांगें रखीं।
तहसीलदार यमुना प्रसाद वर्मा, खंड विकास अधिकारी मनोज सिंह और थाना प्रभारी नितेंद्र कुमार शुक्ला मौजूद रहे। भाकियू ने बीडीओ के खिलाफ नारेबाजी की और ज्ञापन में कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
तहसील दिवस में 252 प्रार्थना पत्र पड़े, लेकिन मात्र 10 का निस्तारण हुआ। भाकियू के जिला पंचायत सदस्य पिंटू चौबे और प्रमोद मिश्र पयासी ने ज्ञापन सौंपा।
भाकियू ने गौशालाओं में व्यापक धांधली और बढ़वारी कलां गौशाले में तीन गायों की मौत पर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
What's Your Reaction?