UP: चौकी इंचार्ज ने रिश्वत में 5 किलो आलू के चक्कर में गवाई कुर्सी, ऑडियो वायरल होने के बाद एसपी ने किया सस्पेंड

फरियादी द्वारा 5 किलो आलू देने में असमर्थता के बाद 3 किलो आलू पर बनी बात।

 0
UP: चौकी इंचार्ज ने रिश्वत में 5 किलो आलू के चक्कर में गवाई कुर्सी, ऑडियो वायरल होने के बाद एसपी ने किया सस्पेंड
Photo: from X

Daily News Mirror

कन्नौज| 11 अगस्त 2024| रोशन तिवारी

यूपी के कन्नौज में रिश्वत मांगने का अजीब मामला सामना आया है। जहां एक चौकी इंचार्ज फोन पर फरियादी से रिश्वत में 5 किलो आलू मांग रहा है, पर मोल भाव के बाद 3 किलो आलू पर बात बन जाती है। इस बातचीत का एक वीडियो वायरल होने के बाद चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया है।

आखिर क्या था पूरा मामला

कन्नौज के सौरिख थाना के अंतर्गत चापुन्ना पुलिस चौकी पर तैनात इंचार्ज रामकृपाल सिंह और एक शिकायतकर्ता के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल है। जिसमें किसी मामले के निपटारे को लेकर चौकी इंचार्ज द्वारा कोड वर्ड में रिश्वत की मांग होती है, परंतु फरियादी धंधा कम चलने का हवाला देकर कहता है कि इतना नहीं हो पाएगा। मैं 5 किलो आलू देने में असमर्थ हूं। हालांकि वह 2 किलो आलू के लिए तैयार था। फिर जद्दोजहद के बाद चौकी इंचार्ज 3 किलो की बात कहते हैं और बात बन जाती है। यह ऑडियो 3-4 दिन पुरानी बताई जा रही है।

वायरल ऑडियो के संज्ञान में आने पर कन्नौज के एसपी अमित आनंद ने फौरी कार्यवाही करते हुए चौकी इंचार्ज को तत्काल सस्पेंड कर दिया और मामले की आधिकारिक जांच सीओ नगर को सौंप दी है।

इस घटना पर कन्नौज से सांसद और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने योगी सरकार की चुटकी लेते हुए ट्विटर पर लिखा: 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow