प्रयागराज में पत्रकारिता पर जिला मंत्री राजेश तिवारी का महत्वपूर्ण बयान
Daily News Mirror
प्रयागराज| 9 नवंबर 2024|दुर्गा प्रसाद मिश्र
प्रयागराज। एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने पत्रकारिता के बारे में महत्वपूर्ण बयान दिया। उन्होंने कहा कि सच्चाई को परत दर परत उकेर कर प्रकाशित करना ही वास्तविक पत्रकारिता है।
होटल इलावर्त सिविल लाइन्स प्रयागराज में हिन्दी दैनिक समाचार पत्र संयम भारत के सम्पादक आचार्य श्रीकान्त त्रिपाठी (शास्त्री जी) से बातचीत में जिला मंत्री ने कहा कि पत्रकार का मूल कार्य सच्चाई को स्पष्ट और साफ तरीके से प्रकाशित करना है। इससे पत्रकार और सम्पादक दोनों की गरिमा बनी रहती है।जिला मंत्री ने आगे कहा कि सम्पादक आचार्य श्री शास्त्री जी सत्य और न्याय के अनुयायी हैं और उनकी ईमानदारी और सहानुभूति उनके मूलभूत आभूषण हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पत्रकार को निडर होकर सच्चाई का वर्णन करना चाहिए।इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी पं० रामशिरोमणि तिवारी ने कहा कि जिला मंत्री ने पत्रकारिता के बारे में महत्वपूर्ण बातें कही हैं। उन्होंने आगे कहा कि पत्रकारिता में सच्चाई और निष्ठा का महत्व सबसे अधिक है।
इस साहित्यिक और शिष्टाचार भेंटवार्ता में कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे, जिनमें विमलेश मिश्रा, कमलेश पाण्डेय, राम प्रसाद पटेल और रवि कुमार शामिल थे।
What's Your Reaction?