शिक्षकों के डिजिटल अटेंडेंस पर सख्त हुई योगी सरकार; अनुशासनात्मक कार्यवाही और वेतन रोकने का आदेश

शिक्षकों के डिजिटल अटेंडेंस पर सख्त हुई योगी सरकार; अनुशासनात्मक कार्यवाही और वेतन रोकने का आदेश
डिजिटल अटेंडेंस का विरोध करते शिक्षक

Daily News Mirror

लखनऊ | 12 जुलाई 2024| सचिन मिश्रा 

उत्तर प्रदेश में डिजिटल अटेंडेंस को लेकर सरकारी शिक्षकों और योगी सरकार में तनाव बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। जहां प्रदेश के शिक्षक डिजिटल अटेंडेंस न देने पर अड़े हैं, वहीं सरकार अब इसकी अवहेलना करने वालों पर एक्शन की तैयारी में है। 

गुरुवार से डिजिटल अटेंडेंस (digital attendence) को लेकर सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है। इसको लेकर सरकार ने नया आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि 3 दिन ऑनलाइन हाजिरी न कराने वाले शिक्षकों का वेतन रोक दिया जायेगा। डिजिटल अटेंडेंस दर्ज न कराना विभागीय आदेश की अवहेलना के अंतर्गत माना जायेगा। ऐसी स्थिति में संबंधित शिक्षकों पर अनुशासात्मक कार्यवाही की जायेगी।

बाराबंकी और उन्नाव में BSA ने डिजिटल अटेंडेंस न लगाने वाले शिक्षकों का वेतन रोकने का आदेश जारी किया है। वहीं कई जगहों पर ऐसे आदेश भी जारी किए गए हैं जिसमें कहा गया है कि डिजिटल अटेंडेंस नहीं दर्ज करना विभाग के आदेश की अवहेलना के अंतर्गत माना जायेगा, जिसपर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

वहीं इस मामले पर अब राजनीति तेज हो गई है, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी दोनों ने प्रदेश सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं।