जानें कौन हैं नारायण साकार हरी उर्फ भोले बाबा जिनके सत्संग में 116 लोगों ने गंवाई जान

जानें कौन हैं नारायण साकार हरी उर्फ भोले बाबा जिनके सत्संग में 116 लोगों ने गंवाई जान

डेली न्यूज़ मिरर

हाथरस | 02 जुलाई 2024| दीपेंद्र अवस्थी

हाथरस में सत्संग में भगदड़ हादसे में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक 116 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। करीब 20 घायलों का एटा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। आइए जानते हैं आखिर कौन हैं भोले बाबा जिनके सत्संग में ये हादसा हुआ।

सफेद सूट और टाई पहनकर प्रवचन देने वाले नारायण साकार उर्फ भोले बाबा मूल रूप से एटा जिले के बहादुर नगरी के रहने वाले हैं। उनके अनुसार सालों पहले खुफिया विभाग(IB) में सरकारी नौकरी करते थे। जिसके बाद उन्होंने 1990 में नौकरी से इस्तीफा दे दिया। नौकरी छोड़ने के बाद नारायण साकार अध्यात्म में रम गए और प्रवचन करने लगे। कोरोना के समय में सत्संग करके भोले बाबा चर्चा में आए थे। बाबा अपने पत्नी के साथ मंच से प्रवचन करते हैं। उनके सत्संग को 'मानव मंगल मिलन सद्भावना समागम’ कहा जाता है। 

आजकल सोशल मीडिया और इंटरनेट के जमाने में वे इंटरनेट से कोसो दूर रहते हैं। जमीनी स्तर पर पश्चिमी यूपी और हरियाणा, दिल्ली आदि जगहों पर उनके लाखों अनुयायी हैं। बताया जा रहा जहां उनका सत्संग चल रहा था वहां आज करीब 50 हजार लोग उपस्थित थे।