हरिद्वार जेल में रामलीला के दौरान वानर बने दो कैदी सीता मईया की खोज में निकले फिर दीवार फांदकर फरार

सीता मईया की खोज में निकले वानर बने कैदी जेल से फरार

 0
हरिद्वार जेल में रामलीला के दौरान वानर बने दो कैदी सीता मईया की खोज में निकले फिर दीवार फांदकर फरार
सांकेतिक फोटो

Daily News Mirror

हरिद्वार| 12 अक्टूबर 2024| 3:30 PM| नवनीत मिश्रा 

हरिद्वार की रोशनबाद जेल से दो कैदियों के फरार होने का मामला सामने आया है। यह घटना शुक्रवार, 11 अक्टूबर की है, जब जेल में रामलीला का आयोजन किया गया था।

जेल प्रशासन के अनुसार, फरार हुए कैदियों की पहचान पंकज और रामकुमार के रूप में हुई है। पंकज मर्डर केस में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था, जबकि रामकुमार किडनैपिंग के मामले में जेल में था। जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रात को रामलीला के आयोजन के दौरान दोनों कैदी वानर के रूप में तैयार हुए थे। इसके बाद वे सीता माता की खोज के बहाने जेल की दीवार फांदकर भाग गए। घटना के समय जेल प्रशासन के अधिकारी रामलीला के आयोजन में व्यस्त थे।

जेल प्रशासन और जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है और पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है। जेल के सीसीटीवी फुटेज भी देखे गए, लेकिन कैदियों का कोई पता नहीं चल पाया।

यह घटना उत्तराखंड में कोरोना के दौरान परोल पर छूटे कई कैदियों के फरार होने की पृष्ठभूमि में हुई है। कोरोना वायरस से संक्रमण के खतरे को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर बनाई कमेटी ने कई कैदियों को परोल दिया था। अब कोरोना वायरस से संक्रमण का खतरा टल गया है, लेकिन जेल अधिकारियों का संक्रमण काल शुरू हो गया है। इस मामले में जेल प्रशासन ने सभी जिलों के एसएसपी को इसकी जानकारी भेजी है और सभी जेल सुपरिटेंडेंट को तलब किया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow