बारबाडोस में फंसी चैंपियन टीम इंडिया, होटल रूम में बंद खिलाड़ी, लाइन लगाकर पेपर प्लेट में खाने को मजबूर

बारबाडोस में फंसी चैंपियन टीम इंडिया, होटल रूम में बंद खिलाड़ी, लाइन लगाकर पेपर प्लेट में खाने को मजबूर
जीत के बाद जश्न मनाती भारतीय टीम

डेली न्यूज़ मिरर

नई दिल्ली | 01 जुलाई 2024| नवनीत मिश्रा

भारतीय क्रिकेट टीम ने 17 सालों के लंबे इंतजार के बाद टी 20 वर्ल्ड का फाइनल जीतकर दूसरी बार विश्व विजेता बनी है। देश में भारतीय खिलाड़ियों का सभी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लेकिन इसमें अभी देरी है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वेस्ट इंडीज के बारबाडोस में फाइनल मुकाबला खेला गया था। 

मैच के बाद खराब मौसम के चलते पूरी भारतीय टीम और स्टाफ वहां बुरी तरह से फंस गए हैं। खराब मौसम की वजह से पूरी टीम को होटल के कमरे में बंद होकर रहना पड़ रहा है। तूफान के आशंका के बीच बाहर निकलने को लेकर वहां के सरकार द्वारा शख्त चेतावनी जारी की गई है। PTI की मानें तो अभी होटल में कुल 70 सदस्यों के होने की जानकारी मिली है। मौसम सही होने पर सभी को बारबाडोस से चार्टर फ्लाइट से ब्रिजटाउन पहुंचाया जाएगा। जहां से वे सीधे नई दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे। 

सोशल मीडिया पर एक वरिष्ठ पत्रकार ने वहां की कुछ तस्वीरें BCCI को शेयर की हैं जहां भारतीय खिलाड़ी फंसे हुए हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि होटल में कम स्टाफ के चलते भारतीय खिलाड़ियों को लाइन में लगकर पेपर प्लेट में खाना पड़ रहा है।