महाकुम्भ-2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी तैयारियों की जानकारी

10 दिसंबर तक पूर्ण हो जाएगी महाकुम्भ की तैयारी

 0
महाकुम्भ-2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी तैयारियों की जानकारी
फोटो: महाकुंभस्थल पर सीएम योगी आदित्यनाथ

Daily News Mirror

प्रयागराज| 27 नवंबर 2024| सुमित द्विवेदी 

प्रयागराज: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को महाकुम्भ-2025 की तैयारियों की समीक्षा की। इसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि महाकुम्भ-2025 की तैयारी एक माह पहले यानि 10 दिसंबर तक पूर्ण हो जाएंगी।

13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे विकास कार्यों का लोकार्पण

मुख्यमंत्री ने कहा कि 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज आएंगे और कई विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा, प्रधानमंत्री जी के द्वारा डिजिटल कुम्भ की जो अपेक्षा की गई है, उसके डिस्प्ले के कार्यक्रम का अवलोकन भी करेंगे।

महाकुम्भ के लिए बढ़ाया गया मेला क्षेत्र

मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुम्भ-2025 के लिए मेला क्षेत्र को 2019 की तुलना में 800 हेक्टेयर अतिरिक्त बढ़ाया गया है। इसके अलावा, टेंटेज की संख्या को दोगुना करके 1.80 लाख किया जा रहा है।

सुरक्षा और यातायात व्यवस्था पर जोर

मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं के लिए विशेष योजनाओं पर जोर दिया। पुलिस को सहयोगात्मक व्यवहार अपनाने का निर्देश देते हुए उन्होंने ड्रोन से निगरानी, साइबर सुरक्षा और आपदा प्रबंधन के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए।

बेहतर कनेक्टिविटी और स्वच्छता होगी प्राथमिकता

महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रोड, रेल और एयर कनेक्टिविटी को बेहतरीन बनाने की योजना है। मुख्यमंत्री ने बताया कि 7000 बसें चलाई जाएंगी और इलेक्ट्रिक बसों के जरिए स्वच्छ और पर्यावरण-अनुकूल परिवहन सुनिश्चित किया जाएगा। स्वच्छता के लिए अतिरिक्त मैनपावर लगाने और सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने के साथ जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश भी दिए गए।

प्रयागराज महाकुम्भ में शामिल होंगे पूज्य संत और सामाजिक संगठन

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयागराज महाकुम्भ में पूरे देश से आने वाले पूज्य संत और सामाजिक संगठन शामिल होंगे। इसके लिए कुम्भ क्षेत्र में भी और सिटी के अंदर इंफ्रास्ट्रक्चर के बड़े-बड़े कार्य हो रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow