तीसरे T20 में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को हराया
श्रीलंका ने 2-1 से सीरीज की अपने नाम
डेली न्यूज मिरर
दांबुला, 21 फरवरी 2024
श्रीलंका में चल रहे तीन T20 मैचों की श्रृंखला का तीसरा मैच दांबुला में खेला गया। अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 209 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनाए। रहमतुल्ला गुरबाज ने एक तेज तर्रार 70 रनों की पारी खेली और और उनका साथ जजाई ने बखूबी निभाया और मात्र 22 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेली।
जवाब में श्रीलंका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छा संघर्ष दिखाया और मैच के आखिरी ओवर में श्रीलंका को 19 रनों की जरूरत थी परंतु श्रीलंका ये मैच 3 रन से हार गया। और श्रीलंका ने ये सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।
मैन ऑफ द मैच का अवार्ड गुरबाज और मैन ऑफ द सीरीज वानिदु हसरंगा को मिला।
What's Your Reaction?