Koraon news: आपसी रंजिश में युवक की लाठियों से पीटकर हत्या, तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 0
Koraon news: आपसी रंजिश में युवक की लाठियों से पीटकर हत्या, तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सांकेतिक फोटो

Daily News Mirror

प्रयागराज| 29 नवंबर 2024| दुर्गा प्रसाद मिश्रा 

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के कोरांव तहसील में एक दुखद घटना घटी। रामचंद्र शुक्ल नामक एक 38 वर्षीय व्यक्ति की आपसी रंजिश के कारण लाठी डंडे से हमला करने वाले तीन लोगों ने हत्या कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार, रामचंद्र शुक्ल अपने गांव में किराने की दुकान चलाता था और हर रोज की तरह वह कोरांव से सामान लेकर अपने घर लौट रहा था। रास्ते में कुछ लोग बदौआ नहर पुलिया पर घात लगाए बैठे थे और जैसे ही रामचंद्र नहर पुलिया के पास पहुंचा, उन लोगों ने लाठी डंडे से ताबड़तोड़ उस पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल अवस्था में रामचंद्र को सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। इलाज के दौरान रामचंद्र की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने थाने में तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है और पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतक रामचंद्र की पत्नी अर्चना, बेटी अंजली, अंशिका एवं एक बेटा आयुष का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक रामचन्द्र अपने चार भाइयों में दूसरे नंबर का था।

थाना प्रभारी नितेंद्र कुमार शुक्ला ने उक्त मामले में कहा कि परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर ली गई है और जल्द ही आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow