रांची टेस्ट: अश्विन और कुलदीप के फिरकी में फंसे अंग्रेज

भारत को जीत के लिए 152 और रनों की दरकार

रांची टेस्ट: अश्विन और कुलदीप के फिरकी में फंसे अंग्रेज

डेली न्यूज मिरर 

रांची, 25 फरवरी 2024

रांची में चल रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल की समाप्ति पर भारत ने मैच में अपनी पकड़ मजबूत बना ली है और अब जीतने के लिए मात्र 152 रनों की दरकार है जबकि भारत के 10 विकेट बचे हुए हैं। इसके पहले भारत पहली पारी में अंग्रेजों से 46 रन पीछे था परंतु दूसरी पारी में अंग्रेजों को रविचंद्रन अश्विन ने शुरुआत से ही झटके देने शुरू कर दिए जिससे वे कभी नहीं उभर पाए और पूरी टीम मात्र 145 रनों के मामूली स्कोर पर ऑल आउट हो गई। गेंदबाजी में अश्विन का साथ कुलदीप यादव ने अच्छे से निभाया और 4 विकेट झटके। 

  हालांकि विकेट पर स्पिनरों के लिए काफी मदद है और गेंद खूब घुमाव ले रही है। 192 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने एक तेज और सधी शुरुआत कर मैच को अपने ओर झुका लिया है, कप्तान रोहित शर्मा 24 और यशस्वी जायसवाल 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं। कल मैच का नतीजा आने की पूरी संभावना है।।