मुख्तार अंसारी के मौत का मामला पंहुचा सुप्रीम कोर्ट, विशाल तिवारी की रिट याचिका में CBI जांच की अपील

मुख्तार अंसारी के मौत का मामला पंहुचा सुप्रीम कोर्ट, विशाल तिवारी की रिट याचिका में CBI जांच की अपील

डेली न्यूज़ | mirror

नई दिल्ली | मंगलवार, 2 अप्रैल 2024 

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के मौत का मामला उत्तर प्रदेश में गरम है। अब इसे लेकर वकील विशाल तिवारी ने सुप्रीम कोर्ट में अंतरिम आवेदन दायर किया है, जिसमें साल 2017 से प्रदेश में हुए कैदियों की मौत, मुठभेड़ और पेशी के दौरान हुए हत्याओं का मामला उठाया गया है। वकील विशाल तिवारी ने SC से अपील की है कि ऐसे हुए मौतों की CBI जांच के लिए माननीय कोर्ट निर्देश जारी करें। इस याचिका में 28 अप्रैल को मुख्तार अंसारी के मौत के मामले में संदेह जाहिर किया गया है। तिवारी ने न्यूज रिपोर्टों का हवाला देते हुए कहा है कि बीते 7 सालों में UP पुलिस के हिरासत में 10 गैंगेस्टरों की मौत हुई है जिसमें 7 की मौत पेशी के दौरान या अस्पताल ले जाने के दौरान गोली मारने से हुई है।

अब देखना है की माननीय सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर क्या निर्णय लेती है और वकील विशाल तिवारी की याचिका पर आगे क्या फैसला लिया जाता है।।