ड्रमंडगंज: रामलीला में राजा दशरथ की बारात ने मिथिला में धूमधाम से किया प्रवेश
Daily News Mirror
मिर्जापुर| 05 अक्टूबर 2024| 9:12 PM| आशीष तिवारी
ड्रमंडगंज बाजार में रामलीला के आठवें दिन शुक्रवार की रात को रामलीला मंच पर परशुराम लक्ष्मण संवाद हुआ। इसके बाद राजा जनक के दूत ने राजा दशरथ को सूचित किया कि उनके पुत्र श्री रामचंद्र का विवाह मिथिला की राजकुमारी सीता से होगा।
इस जानकारी के बाद महाराज दशरथ ने अपने गुरुदेव वसिष्ठ, भरत, शत्रुघ्न और मंत्रिगण के साथ अयोध्या से बारात लेकर मिथिला पहुंचे। रामलीला मंच से श्री राम जी की बारात बड़े धूमधाम से निकाली गई, जिसमें हज़ारों लोग शामिल हुए। बारात पूरे बाजार में भ्रमण कर रामलीला मंच तक पहुंची, जहां सीता-राम का विवाह भव्य रूप से संपन्न हुआ।।
What's Your Reaction?