डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल मिर्जापुर का एक दिवसीय नेचर स्टडी कैम्प सम्पन्न

 0
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल मिर्जापुर का एक दिवसीय नेचर स्टडी कैम्प सम्पन्न
फोटो: कार्यक्रम के दौरान उपस्थित स्कूल के छात्र एवम छात्राएं

Daily News Mirror

मिर्जापुर| 29 अक्टूबर 2024| अजय कुमार पाल

डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल, लोहिया तालाब मीरजापुर के स्काउट/ गाइड, कब/बुलबुल का एक दिवसीय नेचर स्टडी कैम्प देवरहवा बाबा आश्रम पर आयोजित हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश राठौर ने 60 सदस्यीय दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस दौरान 20 स्काउट/कब का दीक्षा संस्कार हुआ। मुख्य अतिथि श्री प्रमोद दुबे ने स्काउट/गाइड को स्काउटिंग के नियमों का पालन करते हुए समाज और राष्ट्र की सेवा में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में विद्यालय के 5 से 17 वर्ष के लगभग 60 बच्चों ने भाग लिया। वे विंध्याचल के पास स्थित भारत का मिडल प्वाइंट, जयप्रकाश नारायण आवासीय विद्यालय, परसिया, कठौतीया नंद महाराज आश्रम गए और पर्यावरण संरक्षण का महत्व समझा।

कार्यक्रम का नेतृत्व वीर सुभाष चंद्र बोस स्काउट दल के ग्रुप लीडर के.एम. शुक्ला ने किया। विद्यालय के निदेशक अमरदीप सिंह और अपराजिता सिंह ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। स्काउट मास्टर संजय कुमार और सुरेश कुमार बिंद का विशेष योगदान रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow