कोनिया में रामलीला में धनुष यज्ञ और सीता स्वयंवर का मनोहर मंचन
रामलीला मैदान तुलसीकला में 128 साल पुराने रामलीला में कलाकारों द्वारा किया जा रहा रामलीला का मंचन
Daily News Mirror
भदोही | 7 अक्टूबर 2024| जितेंद्र पांडेय
आदर्श रामलीला कमेटी कोनिया मण्डल द्वारा आयोजित रामलीला में धनुष यज्ञ और सीता स्वयंवर की लीला का मनोहर मंचन किया गया। इस अवसर पर जय माल के लिए विशिष्ट मंच स्टेज लगाया गया था, जहां ढोल नगाड़े बाजे गाजे की धूम धाम के बीच आतिशबाजी हुई।
रामलीला मैदान तुलसीकला में 128 साल पुराने रामलीला में कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन किया जा रहा है। सीता स्वयंवर में सभी राजाओं ने धनुष उठाने का प्रयास किया, लेकिन कोई भी धनुष को हिला नहीं सका। तब भगवान राम ने गुरु की आज्ञा से धनुष को प्रणाम करते हुए उठाया और धनुष पर जैसे ही प्रत्यंचा चढ़ाई, धनुष गर्जना के साथ टूट गया।
धनुष टूटने पर देवताओं ने आकाश से पुष्पवर्षा की और भगवान परशुराम की तपस्या टूट गई। इस अवसर पर भक्तों ने जय श्रीराम के जयकारों के साथ भगवान राम की आराधना की।
What's Your Reaction?