UP से तमाम नए चेहरों का केंद्र मंत्रिमंडल में शामिल होना तय, जानें कौन से नाम चर्चा में

 0
UP से तमाम नए चेहरों का केंद्र मंत्रिमंडल में शामिल होना तय, जानें कौन से नाम चर्चा में
File Photo

डेली न्यूज़ मिरर

नई दिल्ली| 6 जून 2024| राकेश सिंह

केंद्र में एक बार फिर एनडीए सरकार बनाने के लिए तैयार है। मोदी 3.0 में नई टीम बनाने की कवायद तेज हो चुकी है। इस चुनाव में बीजेपी को उत्तर प्रदेश से इस तरह का झटका लगा है कि केंद्र सरकार में यूपी के 7 मंत्री चुनाव हार चुके हैं। चुनावी मैदान में उतरे राजनाथ सिंह, पंकज चौधरी, अनुप्रिया पटेल और एसपी सिंह बघेल ही सिर्फ चुनाव जीतने में सफल रहे जबकि 7 केंद्रीय मंत्री चुनाव हार गए हैं। 

डा. महेन्द्र पांडेय के चुनाव हारने के बाद ब्रह्मण चेहरे के विकल्प में डा. महेश शर्मा, जितिन प्रसाद, डा. दिनेश शर्मा और लक्ष्मी बाजपेई मंत्री बनने की होड़ में शामिल हैं। वहीं पश्चिमी यूपी से संजीव बालियान के हारने के बाद वहां से राजकुमार चाहर और जाट कोटे से सुरेंद्र नागर का भाग्य चमकने वाला है। वहीं कुर्मी समाज से पंकज चौधरी की वापसी हो सकती है या आरपीएन सिंह को मौका दिया जा सकता है। लोध कोटे से बीएल वर्मा की वापसी या साक्षी महाराज को मौका मिल सकता है। जबकि पश्चिमी यूपी से आजाद समाज के नेता चंद्रशेखर रावण की जीत से बन रहे समीकरण को देखते हुए जाटव समाज से एक मंत्री बनाए जाने की संभावना प्रबल है। ऐसे में शाहजहांपुर के सांसद अरुण सागर की लॉटरी लग सकती है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow