गुजरात में रिश्वत लेने का हैरतंगेज मामला आया सामने, अधिकारी EMI पर लेते हैं रिश्वत

गुजरात में रिश्वत लेने का हैरतंगेज मामला आया सामने, अधिकारी EMI पर लेते हैं रिश्वत
प्रतीकात्मक फोटो

डेली न्यूज़ मिरर

गांधीनगर| 6 जून 2024| अनामिका राय

आपने अभी तक टीवी, फ्रीज, कार, बाइक ये सब चीजें EMI पर लेते हुए सुना होगा, पंरतु अब अगर आप गुजरात में हैं और आपके पास इकट्ठे पैसे नहीं हैं तो अपना काम निकलवाने के लिए अधिकारियों को ईएमआई पर रिश्वत दे सकते हैं। गुजरात में अधिकारियों के ऐसे कारनामें सामने आए हैं जिसको सुनकर हर कोई हैरान है। गुजरात जैसे सुशासन वाले प्रदेश से ऐसी खबर आई है की आपको सुनकर आश्चर्य जरूर होगा। जहां कुछ भ्रष्ट अधिकारी पीड़ितों पर ऐसे रहम खा रहे हैं, जैसे उन पर कोई एहसान हो।

गुजरात में इस साल ईएमआई पर रिश्वत लेने के 10 मामले सामने आए हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया के खबर के अनुसार इसी साल मार्च में स्टेट जीएसटी फर्जी बिलिंग घोटाला मामले में एक शख्स से 21 लाख की घुस मांगी गई थी। इस रिश्वत को 2 लाख रुपए के 9 किस्त और 1 लाख रुपए के 1 किस्त में बांटा गया था, जबकि 2 लाख नकद लिया गया था। रिश्वत लेने वाले अधिकारी की तरफ से ऐसा इसलिए किया गया था ताकि देने वाले को तकलीफ न हो सके। ऐसी ही कई खबरें गुजरात पुलिस विभाग से आई है, जहां अधिकारियों ने पीड़ितों पर दया दिखाते हुए उन्हें किस्तों में रिश्वत देने का विकल्प मुहैया करवाया था।