T20 World Cup Final: फाइनल मैच पर भी बारिश का साया, जानें अगर मैच नहीं हो पाएगा तो कौन बनेगा विजेता

T20 World Cup Final: फाइनल मैच पर भी बारिश का साया, जानें अगर मैच नहीं हो पाएगा तो कौन बनेगा विजेता

डेली न्यूज़ मिरर

ब्रिजटाउन| 29 जून 2024| नवनीत मिश्रा

T20 वर्ल्ड कप का फाइनल 29 जून रात 8 बजे से भारत और अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। वेस्ट इंडीज के ब्रिजटाउन मैदान में खेले जाने वाले इस फाइनल मैच पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है।

यह मैच आज भारतीय समयानुसार रात के 8 बजे से खेला जाएगा। बारिश होने की स्थिति में मैच के लिए आज अतिरिक्त 150 मिनट रखा गया है। मैच को पूरा तभी माना जायेगा जब कम से कम 10-10ओवरों का खेल हुआ रहे। हालांकि इस फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है। अगर 10 ओवर के पहले बारिश होती है तो अगले दिन मैच वहीं से शुरू होगा जहां पर मैच रुकेगा। अगर मैच रिजर्व डे में भी पूरा नहीं होता है तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जायेगा।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका: टी 20- कुल मैच 26| भारत 14| साउथ अफ्रीका 11| बेनतीजा 1