मवेशियों के झुंड से टकराकर गंभीर रूप से घायल युवक की हुई मौत
रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित अतरैला टोल प्लाजा के पास हुई थी दुर्घटना
Daily News Mirror
लालगंज, मिर्जापुर| 28 अगस्त 2024| आशीष तिवारी
रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित अतरैला टोल प्लाजा के पास सड़क पर बैठे मवेशियों से टकराकर बाइक सवार युवक मंगलवार की रात घायल हो गया था। हादसे में घायल बाइक सवार को सड़क किनारे किसी परिचित दुकानदार ने इस घटना की सूचना परिजनों को दिया। परिजनों ने निजी साधन से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल युवक को मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया, जहां मंडलीय अस्पताल पहुंचने पर युवक को डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बनवा गांव निवासी 25 वर्षीय ओमप्रकाश किसी काम से लहंगपुर के लिए घर से निकला था। घर वापस लौटते समय युवक अपनी मोटरसाइकिल से जैसे ही अतरैला टोल प्लाजा के पास पहुंचा तभी सड़क पर बैठे मवेशियों से वह टकरा गया। लालगंज थाना अंतर्गत बरौंधा चौकी प्रभारी जयशंकर राय ने बताया कि अतरैला टोल प्लाजा के पास मवेशियों से टकराकर घायल युवक की मौत हो गई है। आज शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।।
What's Your Reaction?