UP: बहराइच के कई गांवों में आदमखोर भेड़ियों का आतंक, अब तक 8 को उतारा मौत के घाट, दर्जनों घायल

खूनी भेड़ियों से बचाने के लिए स्थानीय विधायक राइफल लेकर कर रहे पहरेदारी

UP: बहराइच के कई गांवों में आदमखोर भेड़ियों का आतंक, अब तक 8 को उतारा मौत के घाट, दर्जनों घायल
प्रतीकात्मक फोटो

Daily News Mirror

बहराइच| 29 अगस्त 2024| रोशन तिवारी

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कई गांव के लोग इन दिनों खौफ के साए में जीने को मजबूर हैं। भेड़ियों के आतंक से लोग इतने दहशत में हैं कि रात भर जागकर रखवाली कर रहे हैं। वहीं उनका हौसला बढ़ाने के लिए विधायक सुरेश्वर सिंह भी समर्थकों के साथ राइफल लेकर रात भर घूम रहे हैं। लाउडस्पीकर के जरिए लोगों को सतर्क रहने और शाम के बाद घर से बाहर न निकलने की सलाह दी जा रही है।

बहराइच के दर्जनों गांव में पिछले डेढ़ महीने में भेड़ियों ने 8 बच्चों और महिलाओं को मौत के घाट उतार दिया है, जबकि 30 से भी ज्यादा लोगों को घायल कर दिया है। वहीं स्थानीय विधायक सुरेश्वर सिंह अपने समर्थकों के साथ आधुनिक हथियार लेकर गश्त कर रहे हैं। साथ में पटाखों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। विधायक का कहना है कि ऐसे लोगों में दहशत कम होगा और नागरिकों में सुरक्षा की भावना आएगी।

इस बारे में वन विभाग से बात करने पर बताया गया कि इंसानों और भेड़ियों के बीच ये लड़ाई नई नहीं है, परंतु इस बार भेड़ियों का ये परिवार आदमखोर हो चुका है। वन विभाग ने अभी तक 3 भेड़ियों को दबोचा है जबकि अन्य की तलाश में लगे हुए हैं।