कोरांव में जनसुनवाई में सुधार के लिए उप-जिलाधिकारी ने कसा शिकंजा
Daily News Mirror
प्रयागराज | 10 अक्टूबर 2024| दुर्गा प्रसाद मिश्रा
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश - कोरांव तहसील में उप-जिलाधिकारी ने जनसुनवाई में सुधार के लिए बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने प्रतिदिन की जनसुनवाई का रजिस्टर बनवाया है और लेखपाल व विभागों से संबंधित अधिकारियों को पत्रक भेजकर शिकायतकर्ता से मिलकर शिकायत खत्म करने के निर्देश दिए हैं।
उप-जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि शिकायतकर्ता के हस्ताक्षर करवाने के बाद ही शिकायत का निस्तारण माना जाएगा। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कार्य न करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
उप-जिलाधिकारी ने कहा कि जनसुनवाई में शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि वे शिकायतकर्ताओं से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान करें और उसके बाद शिकायतकर्ता के हस्ताक्षर लेकर शिकायत का निस्तारण करें। इस कदम से कोरांव तहसील में जनसुनवाई में सुधार होने की उम्मीद है और शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का समाधान जल्दी हो सकेगा।
What's Your Reaction?