गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश उत्सव पर नैनी गुरुद्वारा में प्रभात फेरी का आयोजन

 0
गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश उत्सव पर नैनी गुरुद्वारा में प्रभात फेरी का आयोजन
फोटो: प्रभातफेरी में हिस्सा लेते सेवकगण

Daily News Mirror

प्रयागराज| 26 नवंबर 2024| दुर्गा प्रसाद मिश्रा

श्री गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश उत्सव पर नैनी गुरुद्वारा में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रांगण से प्रभात फेरी आरंभ हुई, जिसमें गुरु रुप साध संगत बड़े श्रद्धा, आस्था और प्यार सहित विभिन्न धर्म, संप्रदाय के श्रद्धालु बिना किसी भेदभाव के शामिल हुए।

प्रभात फेरी में साध संगत गुरुजी के उपदेशों सेवा भाव का वर्णन पूरे रास्ते शब्द कीर्तन एवं वाहेगुरु- वाहेगुरु के आकाश भेदी गुरु के जयकारे एवं गुरु की महिमा से प्रेम भरी वाणी से वातावरण भक्ति मय हो रहा था।

प्रभात फेरी का विभिन्न जगहों पर क्षेत्रवासियों ने अपने-अपने घरों से निकलकर पुष्प वर्षा कर संगत का स्वागत किया एवं संगत की सेवा में विभिन्न जगहों पर पकवान, चाय-नाश्ते की सेवा करते नजर आ रहे थे।

इस अवसर पर श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि श्री गुरु नानक देव जी गरीबों और मजदूरों की मदद के पक्षधर थे। सभी श्रद्धालुओं को पुराने एवं नए ऊनी वस्त्र को फेंकने की बजाय जरूरतमंदों को दान करें जिससे जरूरतमंद मानव शरीर अपने आप को जाड़े से बचाया जा सके।

प्रभात फेरी में सुरेंद्र सिंह, परमिंदर सिंह बंटी, ज्ञानी जसपाल सिंह, सरदार पतविंदर सिंह, लखविंदर सिंह, राजू चढ़ा, किरण रूपिंदर कौर, हरविंदर कौर, जसप्रीत कौर, लखबीर सिंह, हरजीत सिंह, अमृत कौर, हरलीन कौर, बलजीत सिंह, सतनाम सिंह सहित बड़े बुजुर्ग, बच्चे, महिलाएं, युवतियां संगत रूप में गुरु की वाणी पढ़ते हुए आगे बढ़ रहे थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow