कोरांव: एसडीएम आकांक्षा सिंह ने की जनसुनवाई, फरियादियों की शिकायतों का शीघ्र निस्तारण का आदेश

 0
कोरांव: एसडीएम आकांक्षा सिंह ने की जनसुनवाई, फरियादियों की शिकायतों का शीघ्र निस्तारण का आदेश
फोटो: जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान, कोरांव

Daily News Mirror

प्रयागराज | 10 अक्टूबर 2024| दुर्गा प्रसाद मिश्रा 

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश - कोरांव तहसील में उपजिलाधिकारी आकांक्षा सिंह ने बुधवार को तहसील सभागार में फरियाद सुनी। इस दौरान क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से आए लोगों ने अपनी शिकायतें रखीं। एसडीएम ने अधिकारियों को शिकायतों का शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का निर्देश दिया।

एसडीएम आकांक्षा सिंह ने कहा, "जनसुनवाई कार्यक्रम शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में से एक है। हमारा उद्देश्य है कि फरियादियों को बार-बार तहसील का चक्कर न लगाना पड़े।" उन्होंने अधिकारियों को शिकायतों का निस्तारण इस प्रकार से करने का आदेश दिया कि समाधान का असर दिखना चाहिए।

इस दौरान एसडीएम ने आईजीआरएस, समाधान दिवस, जनसुनवाई समेत विभिन्न माध्यमों से आने वाली शिकायतों को एक रजिस्टर पर दर्ज करने और उनके अपडेट से अवगत कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा, "शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।"

कार्यक्रम में नायब तहसीलदार बड़ोखर रणविजय सिंह, नायब तहसीलदार डैय्या राममूरत और तहसील के अधिवक्ता भी मौजूद रहे। तहसील के अधिवक्ताओं ने भी अपनी समस्याएं गिनाईं और एसडीएम ने उनकी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया।

इस जनसुनवाई कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों की शिकायतों को सुनना और उनका शीघ्र निस्तारण करना है, जिससे लोगों को राहत मिल सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow