ED ने माफिया विजय मिश्रा की पत्नी और करीबियों की संपत्ति की ज़ब्त
ED ने 14 करोड़ 39 लाख रुपए की संपत्ति की की ज़ब्ती
Daily News Mirror
भदोही| 20 अक्टूबर 2024| रोशन तिवारी
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भदोही के ज्ञानपुर से पूर्व विधायक और माफिया विजय मिश्रा की पत्नी और करीबियों की संपत्ति की ज़ब्ती की है। ED ने 14 करोड़ 39 लाख रुपए की संपत्ति ज़ब्त की है, जिसमें प्रयागराज, रीवा और दिल्ली में स्थित संपत्तियां शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में विजय मिश्रा और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ जांच शुरू की थी। इस जांच के दौरान ED ने विजय मिश्रा की पत्नी और करीबियों की संपत्ति की ज़ब्ती की। विजय मिश्रा के विभिन्न ठिकानों से ED ने 12 करोड़ 54 लाख रुपए की संपत्ति ज़ब्त की, जबकि 1 करोड़ 85 लाख रुपए की बैंक FD भी ज़ब्त की गई है। इस तरह अब तक विजय मिश्रा की 25 करोड़ 46 लाख की संपत्ति ज़ब्त हो चुकी है।
ED की जांच अभी भी जारी है और विजय मिश्रा के परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ की जा रही है। यह कार्रवाई माफिया और उनके सहयोगियों के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
What's Your Reaction?