छत्तीसगढ़ में अब तक का सबसे बड़ा एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने 32 नक्सली किए ढेर
भारी मात्रा में ऑटोमेटिक हथियार और गोला बारूद बरामद
Daily News Mirror
रायपुर | 4 अक्टूबर 2024| नितेश तेगाम
नारायणपुर/दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में नक्सलवाद पनपने के खिलाफ सुरक्षाबलों ने बड़ा अभियान चलाया है। शुक्रवार को नारायणपुर-दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 32 नक्सलियों को मार गिराया है।
मारे गए नक्सलियों के शव सुरक्षाबलों ने बरामद कर लिए हैं। इसके अलावा, भारी मात्रा में ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ अभी भी जारी है और मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है।
नारायणपुर के एसपी गौरव राय ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दंतेवाड़ा-नारायणपुर पुलिस संयुक्त अभियान चला रही है। सभी जवान सुरक्षित हैं। यह मुठभेड़ छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई है। इससे नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है।
What's Your Reaction?