कोरांव: रामलीला में लंका दहन की लीला देख दर्शक हुए भावविभोर
Daily News Mirror
कोरांव, प्रयागराज| 30 अक्टूबर 2024| दुर्गा प्रसाद मिश्र
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश - नवयुवक रामलीला कमेटी पुरादत्तु द्वारा आयोजित रामलीला में बुधवार की रात को हनुमानजी की लंका दहन लीला का दर्शकों ने आनंद लिया। इस लीला में हनुमानजी ने अशोक वाटिका में राक्षसों का वध किया और माता सीता को श्रीराम का संदेश दिया।
लीला में हनुमानजी ने माता सीता को श्रीराम की अंगूठी देने और जल्द ही मुक्त कराने की प्रस्तुति की। इसके बाद, हनुमानजी ने अशोक वाटिका के फल खाने के लिए माता सीता की आज्ञा ली और रावण के पुत्र अक्षय कुमार का वध किया। इंद्रजीत द्वारा हनुमानजी की पूंछ में आग लगाने पर, हनुमानजी ने पूरी लंका में आग लगा दी।
दर्शकों ने इस लीला को देखकर जयघोष किया और पवनसुत की जय-जयकार की। समाजसेवी रिशु पण्डित ने रामलीला का शुभारंभ किया और कमेटी के अध्यक्ष उमेश कुमार द्विवेदी एडवोकेट, एडवोकेट रामाश्रय द्विवेदी बबलू, मैनेजर सुशील कुमार मिश्रा बबऊ पण्डित समेत अन्य मौजूद रहे।
What's Your Reaction?