लालानगर टोल प्लाजा के 3 कर्मचारी गिरफ्तार, आए दिन चालकों से करते थे अभद्रता

 0
लालानगर टोल प्लाजा के 3 कर्मचारी गिरफ्तार, आए दिन चालकों से करते थे अभद्रता

डेली न्यूज़ | mirror

भदोही | 1 अप्रैल 2024 | प्रवीण चौबे

गोपीगंज। वाराणसी-प्रयागराज नेशनल हाईवे के लालानगर टोल प्लाजा पर आए दिन चालकों और टोलकर्मियों में विवाद होता रहता है। रविवार को टोलकर्मियों ने एक चालक से अभद्रता की, इस मामले में पुलिस ने तीन टोलकर्मियों को गिरफ्तार किया है। वाराणसी-प्रयागराज राष्ट्रीय मार्ग (GT रोड) स्थित लालानगर टोल पर अक्सर विवाद होता रहता है। शनिवार को टोलकर्मियों ने वाराणसी से प्रयागराज जा रहे एक चालक से अभद्रता की, चालक ने गोपीगंज कोतवाली में टोलकर्मियों की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह मौके पर पहुंचे और टोल कर्मी योगेश्वर त्रिपाठी एपीएम, टीसी राजेश सिंह परिहार और प्रिंस सिंह को अरेस्ट कर कोतवाली ले गए। पुलिस ने तीनों का शांति भंग में चालान कर दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि एक चालक से अभद्रता के प्रकरण में यह कार्रवाई हुई है। वाहन चालक राम कुमार ने बताया कि वह अक्सर लालानगर से आता जाता है। कई बार टोल पर जाम लगा रहता है, इसको लेकर अगर टोल कर्मियों से बातचीत की जाती है तो वे अभद्रता करना शुरू कर देते है और कई बार ऐसा हो चुका है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow