मायावती का सेंधमारी प्लान: राजनाथ, डिंपल और अनुप्रिया के खिलाफ मुस्लिम, गैर यादव ओबीसी और ब्राह्मण प्रत्याशी उतार चला बड़ा दांव

मायावती का सेंधमारी प्लान: राजनाथ, डिंपल और अनुप्रिया के खिलाफ मुस्लिम, गैर यादव ओबीसी और ब्राह्मण प्रत्याशी उतार चला बड़ा दांव
File Photo

डेली न्यूज़ | mirror

लखनऊ | वृहस्पतिवार, 4 अप्रैल 2024

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी पार्टियों की तैयारी जोरों पर है। सियासी गलियारे में उठापटक जारी है, कोई पार्टी छोड़ के नई पार्टी ज्वाइन कर रहा तो कोई पार्टी अपने उम्मीदवार लगातार बदलकर अपनी रणनीति साधने में जुटी है। रैलियों में नेताओं द्वारा आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। उसी क्रम में बसपा ने बुधवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 12 प्रत्याशियों के नाम की तीसरी सूची जारी की और इसी के साथ बसपा ने यूपी में अब तक कुल 36 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। 

बसपा सुप्रीमो मायावती ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ मुस्लिम उम्मीदवार मो. सरवर मालिक को लखनऊ सीट से तथा मैनपुरी में सपा की डिंपल यादव के खिलाफ गैर ओबीसी प्रत्याशी गुलशन देव शाक्य को मैदान में उतारकर बड़ा दांव खेला है। वहीं बसपा ने उन्नाव और मिर्जापुर से ब्राह्मण उम्मीदवार अशोक कुमार पांडेय और मनीष त्रिपाठी को मैदान में उतारा है। त्रिपाठी का मुकाबला दो बार की सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल से है।।