सीडीओ व एडीएम नमामि गंगे ने लहुरियादह गांव पहुंचकर पेयजल संकट का जाना हाल 

टैंकर के माध्यम से शुरू हुई पेयजल आपूर्ति 

 0
सीडीओ व एडीएम नमामि गंगे ने लहुरियादह गांव पहुंचकर पेयजल संकट का जाना हाल 

डेली न्यूज़ मिरर

रिपोर्टर:- राजकली देवी 

ड्रमंडगंज क्षेत्र के लहुरियादह गांव में पेयजल की भीषण समस्या को देखते हुए लहुरियादह में टैंकर से पेयजल आपूर्ति शुरू किए जाने से पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों को काफी हद तक राहत मिली है। शाम को सीडीओ विशाल कुमार एडीएम नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह के साथ लहुरियादह गांव में पानी आपूर्ति के लिए बनाए गए देवहट पहाड़ के नीचे सीडब्ल्यूआर प्लांट पर पहुंचकर लगाई गई मशीनों का निरीक्षण किया। जहां कार्यदाई संस्था के अधिकारियों ने मशीन पंप की बेयरिंग खराब होना बताया। जिसपर सीडीओ ने मशीन की खामियों को जल्द से जल्द दुरुस्त करने का निर्देश दिया।सीडीओ ने मौके पर मौजूद अधिशासी अभियंता विद्युत योगेश कुमार से विद्युत संबधी समस्या के बारे में जानकारी ली। अधिशासी अभियंता विद्युत ने बताया कि लो वोल्टेज की समस्या को दूर करने के लिए स्वतंत्र फीडर के लिए विद्युत पोल व तार बिछाने का कार्य किया जा रहा है जिसे जल्द पूरा कर नौगवां विद्युत उपकेंद्र से जोड़ा जाएगा। सीडीओ ने लहुरियादह गांव पहुंचकर जलजीवन मिशन की कार्यदाई संस्था एनसीसी के प्रोजेक्ट मैनेजर जितेंद्र कुमार से पाइप लाइन व नल कनेक्शन आदि के बारे में जानकारी ली। सीडीओ ने पेयजल की समस्या को देखते हुए जल्द से जल्द समस्या को दुरुस्त कर लहुरियादह में नल से पेयजल आपूर्ति शुरू करने का निर्देश दिया।इसके बाद सीडीओ भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव स्थित पंचायत भवन पर पहुंचकर मातहतों संग बैठककर पेयजल समस्या को दूर करने का निर्देश दिया। सीडीओ ने ग्राम प्रधान कौशलेंद्र गुप्ता व सचिव सौरभ यादव को वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर टैंकर के माध्यम से प्रति व्यक्ति पचास लीटर पानी दिए जाने का निर्देश दिया। सीडीओ ने बीडीओ तथा जलनिगम के अधिकारियों को टैंकर के माध्यम से पेयजल आपूर्ति में सहयोग करने का निर्देश दिया। इसके बाद सीडीओ भैसोड़ बलाय पहाड़ पर बनाए गए ओवर हेड टैंक का निरीक्षण किया।सीडीओ ने विद्युत विभाग,कार्यदाई संस्था एनसीसी व जलनिगम के अधिकारियों को कार्यों में लापरवाही नही बरतने का निर्देश दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow