पुलिस इंस्पेक्टर राम किशोर शर्मा का हुआ तबादला, विदाई समारोह में किया सम्मानित

मिथिला के परंपरानुसार पाग और दोपट्टा से पुलिस अधिकारियों ने किया स्वागत

पुलिस इंस्पेक्टर राम किशोर शर्मा का हुआ तबादला, विदाई समारोह में किया सम्मानित

डेली न्यूज मिरर

मधुबनी, बिहार (11 फरवरी 2024)

पुलिस इंस्पेक्टर रामकिशोर शर्मा के तबादला होने के बाद खजौली के वर्तमान पुलिस इंस्पेक्टर शमशाद खां की अध्यक्षता में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर वर्तमान पुलिस इंस्पेक्टर शमशाद खां एवं थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, छोटा दरोगा राम कुमार, एसआई मुनेश्वर गुप्ता, जितेश कुमार मिश्रा , जिला परिषद सदस्य दीपक कुमार सिंह, समाजसेवी देवशंकर कुमार सिंह, नरेश यादव द्वारा संयुक्त रूप से पुलिस इंस्पेक्टर राम किशोर शर्मा को पाग, दोपट्टा एवं अंगवस्त्र, पुष्पमाला से सम्मानित किया गया। इस दौरान जिला परिषद सदस्य दीपक कुमार सिंह ने कहा कि नौकरी में तबादला लगा रहता है, पुलिस इंस्पेक्टर राम कुमार शर्मा अपने कार्यकाल में पुलिस- पब्लिक रिलेशन की मजबूत पकड़ से पुलिस अंचल क्षेत्र में लोगों के बीच अमन चैन रही। उन्होंने कहा कि वे मृदुभाषी थे, उनके कार्य से आम जनता खुश थे। वहीं समाजसेवी देवशंकर कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस इंस्पेक्टर राम कुमार शर्मा की तबादला होने से विदाई के मौके पर लोगो की आंखे नम हो गई। उन्होंने कहा कि पुलिस पदाधिकारी आते जाते रहते थे लेकिन इनके स्वभाव से लोगो में जुड़ाव हो गया था। उन्होंने कहा इनके जाने पर नए वर्तमान पुलिस इंस्पेक्टर शमशाद खां पूर्व इंस्पेक्टर की भांति पुलिस एवं आम जनता के बीच समन्वय स्थापित कर क्षेत्र में अमन चैन लाने की संभावना व्यक्त की। इस मौके पर जदयू के वरिष्ठ नेता मौसम कुमार श्रीवास्तव, कलुआही प्रखंड़ के सज्जन सिंह, समाजसेवी नरेश यादव, प्राचार्य अनीश कुमार झा, प्रो. सुभाष सिंह, सरपंच अरुण कुमार सिंह सहित सभी पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

डेली न्यूज मिरर के लिए मनीष कुमार की रिपोर्ट