नारायणपुर में ब्लॉक स्थापित करने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने किया धरना प्रदर्शन

तहसील से नरायनपुर क्षेत्र की दूरी लगभग 25 किलोमीटर

 0
नारायणपुर में ब्लॉक स्थापित करने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने किया धरना प्रदर्शन
फोटो: धरना प्रदर्शन में शामिल लोग

Daily News Mirror

मिर्जापुर| 26 नवंबर 2024| संसार पाठक

चुनार तहसील अंतर्गत चुनार तहसील में संचालित नरायनपुर ब्लॉक कार्यालय को चुनार के तहसील से हटाकर स्थानीय क्षेत्र नरायनपुर में स्थापित करने की मांग के संबंध में लगातार कई बार स्थानीय लोगों द्वारा मांग किया जा रहा है। जिस क्रम में कई बार संबंधित सक्षम अधिकारी तथा उत्तर प्रदेश सरकार के के प्रतिनिधियों यहां तक की माननीय मुख्यमंत्री को भी पत्र के माध्यम से ज्ञापन दिया जा चुका है। परंतु आज तक सरकार या संबंधित विभाग इस विषय पर चुप्पी साधे हुई पड़ी हुई है ।

वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि 2017 से हम लगातार मांग करते आ रहे हैं नरायनपुर क्षेत्र में ब्लॉक स्थापित करने के लिए कई जगह भी उपयुक्त है लेकिन सरकार इस ओर ध्यान बिल्कुल आकर्षित नहीं कर रही है। नरायनपुर तहसील से नरायनपुर क्षेत्र की दूरी लगभग 25 किलोमीटर है प्रत्येक लोगों को ब्लॉक से संबंधित कार्यों के लिए दूर जाना पड़ता है जिससे कई असुविधाएं भी होती रहती है नरायनपुर क्षेत्र में रैपुरिया ग्राम सभा में सरकारी शीत गृह है साथ ही 6 बीघा जमीन रिक्त पड़ा हुआ है उसके बाद भी कई विकल्प है जहां पर नरायनपुर ब्लॉक स्थापित किया जा सकता है उपमुख्यमंत्री माननीय केशव प्रसाद मौर्य को पुनः ज्ञापन देकर के स्थानीय लोगों ने मांग किया है कि यथाशीघ्र नरायनपुर ब्लॉक कार्यालय को नरायनपुर ही क्षेत्र में स्थापित करें जिससे कि क्षेत्र का और स्थानीय लोगों का मांग पूरा हो और लोगों को सुविधा मुहैया हो सके।

मांग करने वालों में समाजसेवी विजय कुमार प्रजापति, मनोज कुमार, मनोज जायसवाल, अनिल मौर्य, महेंद्र कुमार बाबा जी, राजकुमार मिश्रा ,सोनम देवी, कविता देवी, रीना, सविता, प्रियंका देवी ,रंजन, पूजा यादव, आशा देवी ,सपना कुमारी ,नेहा विश्वकर्मा ,कंचन, भोलानाथ खरवार आदि तमाम स्थानीय उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow