BREAKING: ड्रमंडगंज के अहूंगी कला गांव में घुसा मगरमच्छ, ग्रामीणों में दहशत
Daily News Mirror
मिर्जापुर| 30 सितंबर 2024| आशीष तिवारी
ड्रमंडगंज वनरेंज के अहुगी कलां गांव के नौडिहवा बस्ती में सोमवार सुबह एक छह फीट लंबा मगरमच्छ देखा गया, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई।
इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सुबह चार बजे शंकर लाल कोल ने अपनी बकरियों को चारा डालने के लिए उठे तो उन्होंने बकरियों के मिमियाने की आवाज सुनी। जब उन्होंने टार्च जलाकर देखा, तो मड़हे के पास छह फीट लंबा मगरमच्छ चहलकदमी करते हुए दिखाई दिया।
इसके बाद ग्रामीणों ने वनविभाग को सूचित किया, जिसके बाद टीम ने मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ लिया और उसे पास के अदवा जलाशय में छोड़ दिया गया।
वनविभाग के वाचर ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़कर अदवा बांध में छोड़ दिया गया है। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है।
What's Your Reaction?