एडवेंचर टास्क फोर्स उत्तर प्रदेश ने मनाया अपना पहला स्थापना दिवस समारोह
Daily News Mirror
मिर्जापुर| 26 नवंबर 2024| संसार पाठक
एडवेंचर टास्क फोर्स उत्तर प्रदेश ने अपना पहला स्थापना दिवस समारोह न्यू एवन रेस्टोरेंट, बिनानी रोड़ में आयोजित किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि शंभू नाथ सिंह ने लार्ड वेडेन पावेल के चित्र पर माल्यार्पण करके की। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि एडवेंचर टास्क फोर्स साहसिक क्रियाकलाप पर कार्य करते हुए समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने का अवसर प्रदान करता है।
विशिष्ट अतिथि अमित विक्रम ने कहा कि एडवेंचर टास्क फोर्स के माध्यम से हम पर्यटक को बढ़ावा देंगे और बेरोजगार लोगों को रोजगार देने का कार्य करेंगे। प्रदेश आयुक्त प्रभु नारायण द्विवेदी ने एडवेंचर पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह संगठन भारत वर्ष के बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु अति आवश्यक है।
कार्यक्रम में विकास दुबे, शशिशेखर पाण्डेय, विनय विश्वकर्मा, अमित उपाध्याय, शोभित दीपक गौड़, भोजपुरी गायक सोनू सिंह, अभय विश्वकर्मा, सुचित पाण्डेय, विकास शामू, विजय मिश्रा, अजित चन्द्रधर पाण्डेय, राजा बिन्द साजन कुमार, हर्ष दुबे, मथुरा पासवान, आयुष कुमार सिंह, नृपेद्र दुबे, लोली कवि हर्षित श्रीवास्तव, राहुल अग्रवाल, आकाश यादव, अभिजीत प्रजापति, आमोद श्रीमाली, कन्हैया यादव, अर्शलान खान, राजेश्वर प्रियांशु, नयन, शमशेर बिंद, अरुण सिंह, दीपक यादव, चक्रधर पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?