कोरांव में जाम का झाम: स्कूली बच्चे और राहगीर घंटों फंसे रहे

 0
कोरांव में जाम का झाम: स्कूली बच्चे और राहगीर घंटों फंसे रहे
फोटो: जाम में फंसे राहगीर

Daily News Mirror

प्रयागराज| 26 नवंबर 2024| दुर्गा प्रसाद मिश्रा 

कोरांव नगर पंचायत में जाम की समस्या बढ़ती जा रही है। सोमवार को दोपहर बाद एक बजे से लेकर तीन बजे तक बाजार में भीषण जाम लगा रहा, जिसमें स्कूल की बसें और नौजवान छात्र व अन्य राहगीर फंसकर कई घंटे परेशान हुए।

स्थानीय लोगों ने मशक्कत कर जाम को खुलवाया, लेकिन इलाकाई पुलिस पूरी तरह से नदारद रही। कोरांव बाजार में पहले मुख्य चौराहे पर हमेशा पुलिस की ड्यूटी लगा करती थी, लेकिन इन दिनों बाजार से पुलिस नदारत रहती है। जिससे आड़े तिरछे खड़े वाहनों व अतिक्रमण को लेकर आए दिन जाम लगता रहता है।

स्थानीय व्यापारियों समेत क्षेत्र वासियों ने कोरांव बाजार में लगातार लग रहे भीषण जाम से निजात के लिए बाईपास मार्ग बनवाए जाने की मांग की है। लोगों ने कहा कि कोरांव बाजार में अब बाईपास नहीं बनाया गया तो वह दिन दूर नहीं हैं कि कोरांव बाजार को पास करने के दौरान कई घंटे लग सकते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow