वाराणसी में मिली जेपी नड्डा के पत्नी की फॉर्च्यूनर, पिछले महीने दिल्ली से हुई थी चोरी
डेली न्यूज़ | mirror
मिर्जापुर | रविवार, 7 अप्रैल 2024
BJP अध्यक्ष JP नड्डा के पत्नी की फॉर्च्यूनर कार पिछले महीने की 13 तारीख को दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके से चोरी हो गई थी। ड्राइवर के शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज कर गाड़ी की तलाश में सघन अभियान चलाया था। पुलिस ने अब चोरी के SUV को वाराणसी से बरामद किया है और साथ में बड़कल के रहने वाले 2 आरोपियों शाहिद और शिवांग को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया की लगातार नंबर प्लेट बदल कर दिल्ली से बनारस तक गाड़ी को पंहुचाया और कस्टमर की मांग पर गाड़ी को नागालैंड पंहुचाने की तैयारी में थे।
What's Your Reaction?