T20 Cricket: जिम्बाब्वे ने किया बड़ा उलटफेर, विश्व चैंपियन भारत को 13 रनों से हराया
Daily News Mirror
नई दिल्ली | 07 जुलाई 2024| अभिषेक तिवारी
5 टी 20 मैचों की श्रृंखला के लिए भारतीय टीम जिम्बाब्वे दौरे पर है, जिसकी कमान शुभमान गिल को सौंपी गई है। यह मैच हरारे में खेला गया जिसमें जिम्बाब्वे ने इंडिया को 13 रनों से हराया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए जिम्बाब्वे को महज 115 रनों पर रोक दिया। भारत के लिए रवि विश्नोई ने खतरनाक गेंदबाजी की और 4 ओवर में मात्र 13 रन देकर 4 विकेट झटके। जिम्बाब्वे की तरफ से क्लाइव मदांडे ने सर्वाधिक 29 रनों की पारी खेली।
116 रनों के मामूली लक्ष्य को भेदने उतरी भारतीय टीम शुरुआत से ही बुरी तरह लड़खड़ा गई और 19.5 ओवर में मात्र 102 रनों पर सिमट गई। टीम के केवल 3 बल्लेबाज ही दहाई का अंक छू सके। कप्तान शुभमन गिल ने सर्वाधिक 31 रन बनाए जबकि वॉशिंगटन सुंदर मैच को आखिरी ओवर तक ले गए और आखिरी ओवर में जरूरी 16 रन नहीं बना पाए। जिम्बाब्वे के लिए तेंदई चतारा ने 3 जबकि कप्तान सिकंदर रजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके। सिकंदर रजा को उनके हरफनमौला खेल के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
What's Your Reaction?