न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को पहले टेस्ट मैच में बुरी तरह धोया
न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को दी पटखनी
डेली न्यूज मिरर
बे ओवल(न्यूजीलैंड), 7 फरवरी 2024
न्यूजीलैंड में खेले जा रहे 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले टॉस जीतकर कीवी बल्लेबाजों को बैटिंग करने का न्योता दिया पर ये दाव उल्टा पड़ गया और न्यूजीलैंड ने पहली पारी में शानदार बैटिंग करते हुए पहले इनिंग में 511 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। रचिन रविंद्र ने धुआंधार बैटिंग करते हुए अपना पहला दोहरा शतक जमाते हुए 240 रन बनाए और साथ में पूर्व कीवी कप्तान विलियम्सन ने भी शतक जमाते हुए 118 रनों की पारी खेली। जवाब में साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही और मात्र 162 रनों पर पूरी टीम ढेर हो गई। न्यूजीलैंड ने फॉलो ऑन न देते हुए दोबारा बल्लेबाजी किया और विलियम्सन के एक और शतक की बदौलत 179/4 रनों के स्कोर पर पारी घोषित कर दिया।
500 रनों से ज्यादा का लक्ष्य हासिल करने साउथ अफ्रीका दोबारा बल्लेबाजी करने उतरी पर फिर से पूरी टीम मात्र 247 रनों पर ढेर हो गई। इस तरह से न्यूजीलैंड ने 281 रनों के भारी अंतर से मैच जीत लिया।
What's Your Reaction?