IndvEng 5th Test: कुलदीप-अश्विन की फिरकी के बाद रोहित-गिल ने जड़ा शतक, अंग्रेजों की हालत खस्ता

5 मैचों के सीरीज का आखिरी मैच धर्मशाला में खेला जा रहा।

IndvEng 5th Test: कुलदीप-अश्विन की फिरकी के बाद रोहित-गिल ने जड़ा शतक, अंग्रेजों की हालत खस्ता
भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा और शुभमन गिल

Daily News Mirror

धर्मशाला | शुक्रवार 8 मार्च 2024 | Shakti Tiwari

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पांचवा और आखिरी मैच धर्मशाला में खेला जा रहा। मैच में पहले टॉस जीतकर इंग्लैंड ने बल्लेबाजी का फैसला किया परंतु उनका ये फैसला गलत साबित हुआ और एक अच्छे टॉस जीत को नहीं भुना पाए। पहली पारी में कुलदीप यादव और आर अश्विन की धारदार गेंदबाजी के आगे अंग्रेजों ने घुटने टेक दिए और मात्र 218 रनों पर ढेर हो गए। भारत के लिए कुलदीप ने 5 और अश्विन ने 4 विकेट झटके।

भारत ने अपने पहली पारी की शुरुआत बेहद तेज किया और कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश गेंदबाजों को खूब धोया। खेल के दूसरे दिन लंच तक भारत ने 264/1 रन बना लिए हैं और क्रीज पर अभी रोहित शर्मा(102) और गिल(101) रन बनाकर डटे हुए हैं। भारत का इस मैच पर शानदार पकड़ बन चुका है और अभी लंबी बैटिंग आने वाली है।