मिर्ज़ापुर में टोल प्लाजा पर फायरिंग: फॉर्च्यूनर और स्कार्पियो सवार लोगों ने टोल कर्मियों को धमकाया और पीटा
Daily News Mirror
मिर्जापुर| 28 नवंबर 2024| आशीष पांडेय
मिर्ज़ापुर के अदलहाट थाना क्षेत्र के फत्तेपुर टोल प्लाजा पर एक बड़ी घटना घटी। टोल ना देने को लेकर फॉर्च्यूनर और स्कार्पियो सवार लोगों ने टोल कर्मियों के साथ मारपीट की और 4 से 5 राउंड उन पर फायरिंग भी किया। दर्ज FIR में सोनभद्र के ब्लाक प्रमुख पति राजन सिंह अपने 8-9 साथियों के साथ फॉर्च्यूनर और स्कार्पियो गाडी से टोल प्लाज़ा पर पहुचे कर्मियों के साथ मारपीट की और 4 से 5 राउंड उन पर फायरिंग भी किया।
इस मामले में एसीपी टोलवेज के उप महाप्रबंधक की तहरीर पर अदलहाट थाने में सात नामजद व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। अदलहाट पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
पुलिस के अनुसार, घटना के समय टोल प्लाजा पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि एक फॉर्च्यूनर और एक स्कार्पियो कार टोल प्लाजा पर आई। जब उनसे टोल की मांग की गई, तो उन्होंने टोल देने से इनकार कर दिया और टोल कर्मियों के साथ मारपीट करने लगे। इसके बाद उन्होंने 4 से 5 राउंड फायरिंग भी की।
इस घटना में टोल कर्मियों को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। इस मामले में अदलहाट थाने के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं।
What's Your Reaction?