मिर्जापुर में भीषण गर्मी से चुनाव ड्यूटी पर आए 7 होमगार्ड्स समेत 14 की मौत, 16 ट्रॉमा सेंटर में भर्ती
डेली न्यूज़ मिरर
मिर्जापुर| 31 मई 2024| दिलीप पाल
उत्तर भारत में भयंकर गर्मी का प्रकोप जारी है। गर्मी ने अभी तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। कई जगहों पर तापमान 50° के ऊपर है। जिससे अभी तक यूपी में ही 166 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
बात मिर्जापुर की करें तो अभी यहां का तापमान 47° से ऊपर चल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार तापमान अभी और भी बढ़ने की संभावना है। लोकसभा चुनाव की सरगर्मी भी अपने चरम पर है और अंतिम चरण का चुनाव 1 मई को संपन्न हो जायेगा। मिर्जापुर में भी कल मतदान होना है, जिसके लिए जिले में चुनाव कर्मियों की भारी फौज लगी है। इस बीच मिर्जापुर में हीट वेव का कहर चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों पर बरप रहा है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार 7 होमगार्ड समेत कुल 14 कर्मचारियों की मृत्यु हो चुकी है। वहीं 16 होमगार्ड्स की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
मृतक होमगार्ड्स पोलिंग पार्टी रवाना होने के लिए पॉलीटेक्निक मैदान में पहुंचे थे जहां अचानक उनकी तबियत बिगड़ने पर उन्हें ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। जहां अभी तक 7 होमगार्ड्स की मौत हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को तापमान 49 डिग्री तक जा सकता है।
What's Your Reaction?