यूट्यूबर ध्रुव राठी के वीडियो से मची सनसनी, बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

मशहूर यूट्यूबर ध्रुव राठी ने करीब 30 मिनट के वीडियो में कहा की भारत तानाशाही की ओर बढ़ रहा

यूट्यूबर ध्रुव राठी के वीडियो से मची सनसनी, बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

डेली न्यूज मिरर

नई दिल्ली, 25 फरवरी 2024

ध्रुव राठी ने 22 फरवरी को अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से एक वीडियो पोस्ट किया है जो को सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की भारत बीजेपी सरकार में तानाशाही की ओर बढ़ रहा है और भाजपा के समर्थक आंख बंद कर इसको स्वीकार कर रहे हैं। उन्होंने ज्यादातर मीडिया वालों को भी आरोपित करते हुए कहा की ज्यादातर मीडिया भाजपा के लिए काम करती है और बाकी विपक्ष के खबरों को दिखाती ही नही।

   उनके इस वीडियो से सोशल मीडिया पर एक बहस छिड़ गई है और लोग अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे, कुछ का कहना है की ये मात्र एक पब्लिसिटी स्टंट है तो कुछ इसे सही ठहरा रहे हैं। उन्होंने ईडी, चुनाव आयोग व विभिन्न सरकारी एजेंसियों पर भी आरोप मढ़ा की सब सरकार की कठपुतली बन चुके हैं और सरकार के इशारे पर विपक्ष को निशाना बना रहे। लोगों का ये भी कहना है की ये वीडियो जल्दी ही सरकार द्वारा सभी जगहों से हटा दिया जाएगा।

अब आने वाले दिनों में देखना है की बीजेपी इसपर क्या प्रतिक्रिया देती है, ये दिलचस्प रहेगा।