यूपी के कासगंज में दर्दनाक हादसा, 24 की मौत दर्जनों घायल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया संज्ञान

यूपी के कासगंज में दर्दनाक हादसा, 24 की मौत दर्जनों घायल

डेली न्यूज मिरर

कासगंज, 24 फरवरी 2024

उत्तर प्रदेश के कासगंज में शनिवार को श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर गंगा स्नान के लिए जा रही थी तभी अचानक ट्रैक्टर के अनियंत्रित होने से ट्रैक्टर तालाब में जा पलटी और देखते देखते ही 54 लोगों से भरी ट्रॉली पानी में जा गिरी और चारों तरफ चीख पुकार मच गई। ट्रैक्टर में सवार सभी लोग एटा के जैथरा के रहने वाले थे जो की एक बच्चे के मुंडन संस्कार हेतु जा रहे थे। स्थानीय लोगों के अनुसार हादसे के वक्त ट्रैक्टर काफी स्पीड में थी जिससे वह अनियंत्रित होकर सड़क के पास के तालाब में जा गिरी। घटना के बाद डीएम और एसपी समेत तमाम आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचकर उचित कार्यवाही करते हुए बचाव कार्य में तत्परता दिखाई। मृतकों में ज्यादातर बच्चे और बुजुर्ग हैं।

  इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी संवेदना प्रकट करते हुए मृतकों को 2 लाख और गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार मुआवजा का ऐलान किया। राष्ट्रपति समेत तमाम केंद्रीय मंत्रियों ने भी इस हृदय विदारक घटना पर अपनी संवेदना प्रकट की।