IPL 2024: मयंक यादव के तूफान में उड़ा RCB, लखनऊ ने 28 रनों से दी मात

IPL 2024: मयंक यादव के तूफान में उड़ा RCB, लखनऊ ने 28 रनों से दी मात
Sources: X@BCCI

डेली न्यूज़ | mirror

बेंगलुरु | बुधवार, 3 अप्रैल 2024 | शक्ति तिवारी

IPL हर वर्ष भारत के नए प्रतिभा को निखारने का काम करता आया है उसी क्रम में इस सीजन की खोज बिहार के रहने वाले 21 वर्षीय मयंक यादव हैं। मयंक की तूफानी गेंदबाजी लगातार दूसरे मैच में भी देखने को मिला। उन्होंने इस सीजन का अभी तक का सबसे तेज गेंद(156.7 kph) फेंक कर सबको हैरत में डाल दिया है और अच्छे अच्छे अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बल्लेबाज उनके सामने पानी मांगते नजर आ रहे हैं।

आज IPL 2024 का 15वां मैच RCB और LSG के बीच चिन्नास्वामी बेंगलुरु में खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने क्विंटन डी कॉक 81 रन और निकोलस पुरन के धुआंधार 40 रनों की पारी के बदौलत 20 ओवर में 181 रन बनाए। 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB की टीम ने अच्छी शुरुआत करते हुए 4 ओवर में 40 रन ठोक दिये, परंतु मयंक यादव के गेंदबाजी पर आते ही आरसीबी ने जल्दी ही 58 रनों के स्कोर पर अपने 4 महत्वपूर्ण विकेट खो दिए जिससे वे मैच में कभी वापसी नही कर पाए और लखनऊ ने 28 रनों से ये मैच जीत लिया। मयंक यादव ने अपने 4 ओवर में मात्र 14 रन देकर 3 विकेट लिया और लगातार दूसरे मैच में मैन ऑफ द मैच बने।